Meet Today Full Episode Written Update In Hindi
दोस्तों ज़ी टीवी का पॉपुलर सीरियल मीत के आने वाले एपिसोड में आप लोग को देखने को मिलेगा काफी नया ट्विस्ट जहां पर अम्मा अपने बेटे की मौत की सच्चाई अहलावत परिवार के सामने खोलने वाली है।जिसे जानकर पूरा परिवार चौक जाने वाला वहीं दूसरी तरफ मीत हुड्डा मीत अहलावत को थप्पड़ मारती नजर आएगी तो आइए जानते हैं।
आने वाले एपिसोड में आप लोग को आने वाले एपिसोड में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा दोस्तों आप लोग को देखने को मिलेगा कि मीत कानूनी तौर पर आप इस घर में रहने के साथ-साथ मीत अहलावत पर अपना पूरा।अधिकार जमाने की कोशिश करेगी जिसके बाद मीत हुड्डा को तलाक देने के लिए उसको सबक सिखाने के लिए मीत अहलावत अब अपनी तरफ से गिरी हुई हरकत करने लगेगा जिसमें आप लोग देखेंगे कि वह अपनी पत्नी को बोलेगा।
तम मेरी पहली पत्नी हो ना मुझ पर तेरा पूरा अधिकार है और यह सब बोलते हैं वह उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करो जिसके बाद मीत अपने पति को थप्पड़ मार दी नजर आएगी और वहीं दूसरी तरफ जब अम्मा को पता लगेगा कि मीत अब कानून का सहारा ले रही है।इस घर में रहने के लिए इस घर की बहू बनने के लिए तो अम्मा की बेटी का पत्ता इस घर से साफ होता दिखाई दे रहा है इसलिए वह अब अपने बेटे की मौत की सच्चाई बता देती है और बोलती है कि ईशा और सुहागन नहीं विधवा हो चुकी है। यह सुनते ही पूरा अहलावत परिवार छुप जाता है तो आने वाले एपिसोड की जानकारी पाने के लिए आप लोग जुड़े रहे इस वेबसाइट पर
0 Comments