इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 के हर केंद्र पर उड़न दस्ते की व्यवस्था की गयी है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी। परीक्षा में प्रदेशभर से 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसमें कंपार्टमेंटल में ही आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से चार मई तक होगी। वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन पांच से नौ मई तक किया जायेगा।
पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। केवल प्रवेश पत्र से मिलेगा प्रवेश हरपरीक्षार्थी को चप्पल पहनकरकेंद्र पर आना है। केंद्र में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र के साथ मिलेगा।
हर दिन परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर उत्तर पत्रकों को उसी दिन यज्रगृह भेजना है। हर केंद्र पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 को लागू किया गया है। केंद्र के बाहर धारा 144 लागू की गयी है।
मूल्यांकन मई के दूसरे सप्ताह से परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शुरू होगा। मई के दूसरे सप्ताह में मूल्यांकन होगा। इसके लिए हर मूल्यांकन केंद्र पर सात कंप्यूटर रहेंगे। उत्तरपुस्तिका के प्राप्तांकों की इंट्री उसी दिन की जायेगी। हर केंद्र पर कंप्यूटर जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीईओ कार्यालय स्तर पर होगी।
1 Comments
News
ReplyDelete